कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।
कोरिया। सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी अपने में अंदाज से कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार को आईजी डांगी ने सख्त तेवर दिखाते हुए रेंज के सभी एसपी को पत्र लिखकर निरीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों को थाना प्रभारी बनाए जाने के निर्देश दिए थे। जिस पर अमल करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने 24 घंटे के कोरिया जिले के अनेक थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती कर उन्हें प्रभारी बना दिया है। पूरी सूची इस प्रकार है: नवीन पदस्थापना वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ से निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी कोटाडोल, निरीक्षक अरविंद मिंज थाना उप निरीक्षक सचिन सिंह रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर से थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़, उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी पुलिस लाइन से थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक संदीप सिंह प्रभारी सह. केन्द्र बचरापोड़ी थाना सोनहत, उप निरीक्षक अनिल साहू थाना बैकुण्ठपुर से चिरमिरी, उप निरीक्षक शिव कुमार यादव प्रभारी जिविशा. कोरिया से प्रभारी सह. केन्द्र बचरापोड़ी, उप निरीक्षक कमलेश्वर साय पैकरा रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर से थाना प्रभारी अजाक, सउनि सुबल सिंह थाना प्रभारी चर्चा से प्रभारी सहा। केन्द्र नागपुर, सउनि धनंजय सिंह थाना कोटाडोल से प्रभारी सहा. केन्द्र खोंगापानी, सउनि राकेश शर्मा प्रभारी सहा. केन्द्र खोंगापानी से चौकी प्रभारी कोरिया, सउनि रामबाबू दोहरे चौकी प्रभारी कोरिया से थाना चिरमिरी, सउनि आरएन गुप्ता प्रभारी सहा. केन्द्र नागपुर से थाना मनेन्द्रगढ़, सउनि जगदेव कुशवाहा प्रभारी सह. केन्द्र कटकोना से चौकी प्रभारी कुवांरपुर सउनि राजेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कुंवार पुर से प्रभारी सहा.केन्द्र कटकोना और सउनि जगनारायण साहू थाना केल्हारी में पदस्थ किया गया है।