Home समाचार दाढ़ी वाले अज्ञात व्यक्ति ने पानी टंकी में चढ़कर कुछ डालने की...

दाढ़ी वाले अज्ञात व्यक्ति ने पानी टंकी में चढ़कर कुछ डालने की बात आ रही सामने … ग्रामीणों में दहशत का माहौल …

65
0

धरमजयगढ़ के उदउदा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है रायगढ़ जिले औऱ कोरबा जिले के बॉर्डर कहे जाने वाले क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के 2-3 लोग उदउदा, बोरों, रुपुंगा इलाके में एक सप्ताह पूर्व पैदल घूमते देखे गए थे किन्तु तब तक कोरबा के कटघोरा में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गए थे लिहाजा इस मामले को गम्भीरता से नहीं लिया गया फिर अचानक 13 अप्रैल को गाँव के पानी टँकी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोपहर आसपास  टँकी में चढ़कर कुछ मिलाने की बात सामने आई जब पता किया गया तो उदउदा के पानी टँकी के पास वहीँ कि एक लड़की पानी लेने गई तो देखा कि एक आदमी पानी टँकी के ऊपर चढ़ा और टँकी में कुछ मिलाकर चला गया वही उस अज्ञात व्यक्ति का हुलिया लम्बी दाड़ी बताया जा रहा है इसके बाद पूरे गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई औऱ सरपंच मदन राठिया द्वारा धरमजयगढ़ पीएचई  विभाग से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दिया गया किंतु पीएचई ने भी वर्तमान में विभाग द्वारा ब्लीचिंग पाउडर अथवा दवाई डालने का काम नही करना बताया ऐसे में गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी धरमजयगढ़ के नायाब तहसीलदार बाज़ को दी मामले को गम्भीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार बाज़ तत्काल पॉइंट पर पहुँचे औऱ लोगों से जानकारी प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों औऱ सरपंच को पूरी टँकी अच्छी तरह से दो-तीन बार धोकर साफ करने  का सुझाव दिया वहीँ इस तरह की हरकत करने वाले उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में इससे ज्यादा जानकारी ना तो मौके पर पहुँचे अधिकारी को हुई औऱ ना ही इसके बाद कि कहानी आगे बढ़ी हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस सवेदनशील इलाके को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है किंतु जिस तरह की घटना उदउदा गांव से आ रही है उससे गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

अफवाह या हकीकत बड़ा सवाल
धरमजयगढ़ के उदउदा में हैरान कर देने वाली इस घटना से क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए हैं क्योंकि उदउदा,बोरों क्षेत्र पूरी तरह  कोरबा जिले से लगा हुआ है और नाते रिश्तेदारी भी खूब है। जिससे हाल ही में आ रहे कटघोरा के तब्लीग जमात वालों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से ग्रामीण दहशत में है ऐसे में इस तरह की खबरें आना ग्रामीणों के लिए मुसीबत भरा माना जा रहा है हालांकि अभी तक इस घटना की असलियत सामने नहीं आई है कि वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है या फिर महज एक अफवाह हैं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here