कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। एसईसीएल चिरमिरी एरिया से रानी अटारी और विजय वेस्ट कर्मचारियों को ले जाने वाली बस में नहीं हो पा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। गौरतलब यह मामला प्रकाश में आया है की, कटघोरा पूर्णतः लॉक डाउन है। कटघोरा से रानी अटारी की दूरी महज 46 किलोमीटर है।
रानी अटारी व विजय वेस्ट की बस
रानी अटारी के आस पास के लोग कटघोरा आवा गमन निश्चित रूप से करते ही होंगे,जिससे की कर्मचारियों के संपर्क में आने की सम्भावना है , एसईसीएल कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा हो सकता है । जो कि रानी अटारी विजय वेस्ट में काम करने वाले लोग चिरमिरी के विभिन्न स्थान पर उनकी बस उन्हें छोड़ती है, जिससे चिरमिरी में संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।
शासन इस ओर ध्यान दें और एसईसीएल अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल रखें और एसईसीएल को अपने कर्मचारियों की जांच करानी चाहिए और फिलहाल जब तक स्थिति समान नहीं होती तब तक कर्मचारियों को एसईसीएल रानी अटारी और विजय वेस्ट न भेजें । अनुरोध है कि कलेक्टर महोदय कोरिया इस बात को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करें ।