मुम्बई। पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उनके सफल होने का कारण भी बताया है। तेंदुलकर ने ओवल टेस्ट में रोहित के लगाये शतक की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वहीं इसके साथ ही सचिन ने चेतेश्वर पुजारा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से ही पुजारा की क्षमताओं पर विश्वास था। उन्होंने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर अपने को साबित किया है।
सचिन का मानना है कि रोहित इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी के स्तर को और ऊपर ले गए हैं और वो क्रीज पर सबसे सहज बल्लेबाजों में से एक नजर आ रहे हैं। वो शॉट खेलने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। क्रीज पर जमने का पूरा समय ले रहे हैं और सेट होने के बाद बड़े शॉट्स भी लगा रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में आया बदलाव इस सीरीज में उनके द्वारा खेली गई गेंदों की संख्या जानकर लगाया जा सकता है।
रोहित ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 256 गेंदें खेलीं। यह इस शताब्दी में किसी भारतीय ओपनर द्वारा इंग्लैंड में किसी एक पारी में खेली गई तीसरी सबसे ज्यादा गेंदें हैं। इस सूची में मुरली विजय पहले स्थान पर हैं, जबकि राहुल द्रविड़ दूसरे पायदान पर हैं। मुरली विजय ने 2014 में 361 गेंद खेलकर 146 रन बनाए थे, वहीं द्रविड़ ने 2011 में 266 गेंद में नाबाद 146 रन बनाए थे।