काठमांडू । कप्तान सुनील छेत्री और फारूख चौधरी के गोल से भारत ने दूसरे मैत्री फुटबॉल मैच में नेपाल टीम को 2-1 से हरा दिया। वहीं पहला मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी लेकिन दूसरे हाफ में भारत की ओर से फारूख चौधरी ने 62वें और छेत्री ने 80वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। वहीं दूसरी ओर नेपाल की ओर से एकमात्र गोल तमांग ने 87वें मिनट में दागा। नेपाल ने इस मैच में शुरु से ही आक्रामक रुख अपनाने का प्रयास किया पर भारतीय टीम ने उसे सफल नहीं होने दिया। भारतीय टीम ने कुछ अच्छे हमले किये जिससे विरोधी टीम दबाव में आ गयी। मध्यांतर से ठीक पहले बिपिन सिंह की जगह फारूख को मैदान में उतारा गया।
मैच के 62वें मिनट में कप्तान छेत्री के क्रॉस पर फारूख ने एक गोल दागकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के 80वें मिनट में कप्तान छेत्री ने अकेले ही एक मैदानी गोल कर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया। नेपाल के तमांग ने 87वीं मिनट में एक गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। इन मैत्री मैचों का आयोजन मालदीव में अगले महीने होने वाली सैफ चैम्पियनशिप के मद्देनजर हो रहा है।