Home खेल आईपीएल लीग के अंतिम दो मैच एक ही समय पर होंगे :...

आईपीएल लीग के अंतिम दो मैच एक ही समय पर होंगे : शाह

457
0

दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन समिति ने कहा है कि लीग चरण के अंतिम दो मैच एक ही समय भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। वहीं अब तक डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर और दूसरा शाम को खेला जाता रहा है। अब दोनो ही मैच एक ही समय पर खेले जाएंगे ताकि किसी भी टीम को गैरजरुरी लाभी न मिले। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।

’ कार्यक्रम के अनुसार अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियन्स और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। उन्होंने कहा, ‘ मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने की जगह दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) खेले जाएंगे।’ साथ ही कहा कि आईपीएल के अगले सत्र में शामिल होने वाली दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा जारी होगी। आईपीएल के अगले सत्र में आठ की जगह दस टीमें भाग लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here