ओवल। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। यहां तक कि विराट एक टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 100 रन भी नहीं बना पाये हैं। यह सिलसिल साल 2019 से ही चल रहा है। अंतिम बार उन्होंने साल 2019 में बांग्लदेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे। तब उन्हें सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी करने का अवसर मिला था। इसके बाद 12 टेस्ट में वे एक में भी 100 रन तक नहीं पहुंच सके हैं। इसके बाद एक मैच में सबसे अधिक 94 रन विराट कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में ही बनाए हैं।
भारतीय कप्तान के अंतिम 12 टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें तो वे 5 टेस्ट में 50 रन तक भी नहीं पहुंच सके थे। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 74 रन का रहा है। उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में यह रन बनाये थे। इस सीरीज की अंतिम तीन पारियों की बात की जाए तो विराट ने वापसी के संकेत जरूर दिए हैं. उन्होंने 55, 50 और 44 रन की पारियां खेली हैं हालांकि वे इसे शतक में नहीं बदल सके हैं।