Home खेल पाकिस्‍तान ने टी20 विश्व कप के साथ ही न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड के खिलाफ...

पाकिस्‍तान ने टी20 विश्व कप के साथ ही न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित की

42
0

लाहौर। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यूएई और ओमान में होने वाली टी20 विश्व कप के साथ ही न्‍यूजीलैंड ओर इंग्‍लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे। खरा प्रदर्शन के बाद भी विश्व कप के लिए टीम में आसिफ अली और खुशदिल शाह को शामिल किया गया है, वहीं अनुभवी मोहम्‍मद आमिर को जगह नहीं मिली है जिसपर सभी हैरान हैं। आसिफ को इसी साल की शुरुआत में पाक टी20 टीम में जगह मिली थी। साल 2019 के बाद उन्‍होंने इस साल फरवरी में टी20 क्रिकेट में खेला था। आसिल ने अपने 4 मैचों में कुल 13 रन बनाए। वहीं पिछले 10 टी20 मैचों में एक बार ही नाबाद 67 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी प्रकार खुशदिल ने भी इस साल दो टी20 मैच खेलकर कुल 27 रन ही बनाए हैं। खुशदिल ने पिछले 10 लीग और घरेलू टी20 मैचों में केवल एक बार ही अर्धशतक लगाया है।
टीम में बल्लेबाज फखर जमां, शाहनवाज दानी और उस्‍मान कादिर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप पर शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप में पाक टीम का पहला मुकाबला 24 अक्‍टूबर को भारत से होना है। वहीं विश्व कप से पहले पाक टीम को 25 सितंबर से 3 अक्‍टूबर तक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 13 और 14 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज उसे खेलनी है।
न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और टी20 विश्व कप के लिए पाक टीम इस प्रकार है:
बाबर आजम कप्‍तान, मोहम्‍मद रिजवान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मकसूद, आजम खान, इमाद वसीम, मोहम्‍मद नवाज, मोहम्‍मद वसीम, शाहदाब खान, हसन अली, हारिस राऊफ, मोहम्‍मद हसनैन, शाहीन अफरीदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here