मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग सलाहकार और पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने कहा कि पूरे साल भर मेहनत करने के कारण ही टीम को इतनी सफलता मिली है। मुम्बई टीम ने सबसे अधिक पांच बार आईपीएल खिताब जीता है। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा , ‘टीम ने जो कामयाबी हासिल की वह कमाल है। मैं मुंबई के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। टीम मालिक शानदार हैं। वे सभी का पूरा समर्थन करते हैं। वह सारी सुविधाएं देते हैं और सभी को अपनी तरह से खेलने की पूरी आजादी देते हैं। यहां तक कि मुंबई में हमने जो सुविधाएं तैयार की हैं, वे विश्व-स्तरीय हैं। हमारे पास एक सुंदर मैदान है, अच्छी पिचें हैं, लाइट्स हैं, ड्रेसिंग रूम, फिजियो, ट्रेनर्स और भी तमाम तरह की सुविधाएं हैं। मैं इसका श्रेय फ्रैंचाइजी को देना चाहिए। वे काफी मेहनत करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ दो महीने ही काम करते हैं, हम पूरा साल ही काम करते रहते हैं। अब बाकी सब फ्रैंचाइजी भी हमारी तरह ही काम करने लगे हैं।’
मुंबई इंडियंस ने इससे पहले साल 2020 में यूएई में खेले गए आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया था। इस साल कोविड के कारण स्थगित हुए आईपीएल में वह चौथे स्थान पर थी।