Home खेल शेफाली को तीनों प्रारुपों में शामिल करना फायदेमंद रहेगा : मिताली

शेफाली को तीनों प्रारुपों में शामिल करना फायदेमंद रहेगा : मिताली

13
0

मुम्बई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और एकदिवसीय प्रारुप की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा टेस्ट खेलने से लाभ मिलेगा। मिताली ने कहा कि शेफाली को तीनों प्रारूपों में टीम में जगह मिलने से लाभ ही होंगे। इंग्लैंड में जीत हासिल करने के लिए यह जरूरी है। भारतीय महिला टीम अपने इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के दौरे के लिए बुधवार को इंग्लैंड रवाना होगी। मिताली ने कहा कि न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप होना है को देखते हुए इस दौरे से अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा।

मिताली ने कहा कि टेस्ट और वनडे टीम में शेफाली को जगह मिलने का फायदा होगा और उसकी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलेगी। उसका तीनों प्रारूप में खेलना फायदेमंद है। देखना है कि वह किस तरह का प्रदर्शन करती है। मिताली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए और फॉर्म खराब होने पर उनका साथ देने की जरूरत है। मिताली ने कहा अनुभव बांटना एक बात है पर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मंच मिलना चाहिए जिससे वे अनुभव और खेल की समझ हासिल कर सकें। उन्हें प्रगति के लिये समय देने की जरूरत है। इसके साथ ही असफल रहने पर उनका साथ देना सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here