Home खेल जपानी समाचार पत्र की मांग, रदद हो तोक्यो ओलंपिक

जपानी समाचार पत्र की मांग, रदद हो तोक्यो ओलंपिक

33
0

तोक्यो । जापान के प्रमुख समाचार पत्र ने बुधवार को तोक्यो ओलंपिक को रद्द करने की अपील की,जिसके शुरु होने में दो महीने से भी कम का समय बचा है। समाचार पत्र का ओलंपिक के खिलाफ आवाज उठाना इसकारण महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि वह जापान के कई अन्य समाचार पत्रों की तरह 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों का प्रायोजक है। समाचार पत्र ने ‘हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री सुगा रद्द करने का फैसला करें’ शीर्षक के तहत लिखाहै,हम नहीं समझते कि इन गर्मियों में शहर में ओलंपिक का आयोजन करना तर्कसंगत है।”

इसमें कहा गया है, हम प्रधानमंत्री सुगा से मांग करते हैं कि वे शांतचित होकर परिस्थितियों का आकलन करें और गर्मियों में होने वाले इस आयोजन को रद्द करने का फैसला करें।” अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति या स्थानीय आयोजकों ने ओलंपिक रद्द करने की योजना के अब तक किसी तरह के संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन इन खेलों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि जापान में बहुत कम जनसंख्या का टीकाकरण हुआ है। तोक्यो ओलंपिक को कोविड-19 के कारण 2020 में एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here