नई दिल्ली । जूनिया पहलवान सागर धनखड़ के परिजनों ने हत्या के आरोपी सुशील कुमार पर हो रही कार्रवाई पर संतोष जताया है लेकिन कहा कि उसके पास जो पदक हैं उन्हें भी वापस लिया जाए। सुशील को रेलवे ने निलंबित कर दिया है जिसे परिवार ने सही कदम बताया है। वहीं सागर के मामा आनंद कुमार का कहना है कि सुशील डॉन बनना चाहता था और इसीलिए वह गैंगस्टर्स के साथ रहता था और डॉन बनने के लिए ही उसने यह मारपीट की थी।
सागर के परिजनों के अनुसार इस हत्या मामले में काला जठेड़ी गैंग का हाथ नहीं है। उनका कहना है कि अगर वह गैंग वहां होती तो सागर के साथ ये वारदात नहीं होती। सागर के मामा आनंद कुमार ने कहा कि सुशील को रेलवे ने निलंबित कर अच्छा काम किया है। सुशील के कई गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं। सागर के साथ जब मारपीट की गई तो उसकी वीडियो बनाई गई थी। इस वीडियो के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है। सुशील अब पहलवान के बजाय डॉन बनने की तैयारी में था। डॉन बनने की सोच के साथ ही उसके साथ में हादसा हुआ है। इस मामले में किस अन्य गिरोह का हाथ नहीं है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में सुशील के साथियों को भी पकड़ा है और वह मामले के सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।