कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जुनैद खान ने एक सनसनीखेल आरोप लगाते हुए कहा है कि पाक क्रिकेट में कप्तान के करीबियों को ही अवसर मिलते हैं। जुनैद ने कहा कि इसलिए अपने भविष्य को लेकर खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव रहता है। जुनैद ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय टीम में अधिकतर खिलाड़ियों को तभी अवसर मिलते हैं, जब वे कप्तान और टीम प्रबंधन के करीब होते हैं। पाक की ओर से 22 टेस्ट, 76 एकदिवसीय और आठ टी20 मैचों में लगभग 190 विकेट लेने वाले जुनैद को मई 2019 के बाद से ही किसी भी प्रारूप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जुनैद ने एक साक्षात्कार में कहा, ”अगर आपके कप्तान और टीम प्रबंधन के साथ अच्छे रिश्ते हैं तो भी आपको सभी प्रारूपों में अपने को साबित करने के अवसर मिलेंगे।” साथ ही कहा, ” वहीं अगर उनके साथ आपके करीबी रिश्ते नहीं हैं तो आप अंदर और बाहर किये जाते रहेंगे।”
जुनैद के अनुसार लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें लंबे समय तक खेलने का अवसर नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ”मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा था तो मैं ब्रेक की मांग करता था पर मुझे आराम नहीं दिया गया। इसके बाद ऐसा समय आया जब मेरे साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे और तब मेरी अनदेखी होने लगी। मैं प्रदर्शन कर रहा था पर मुझे अवसर नहीं मिले।”
जुनैद ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हसन अली के बाद दूसरा सबसे सफल गेंदबाज होने के बाद भी उन्हें साल 2019 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया। साल 2019 में हुए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के दौरान सरफराज अहमद पाक कप्तान थे। ऐसे में जुनैद का निशाना आजम रहे हैं।