Home खेल लवलीना और सिमरनजीत के साथ अभ्यास करेंगी मैरी कॉम

लवलीना और सिमरनजीत के साथ अभ्यास करेंगी मैरी कॉम

23
0

नई दिल्ली । भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ओलंपिक के लिए तैयारियों के तहत दो अन्य महिला मुक्केबाजों के साथ पुणे स्थित सेना खेल संस्थान (एएसआई) में अभ्यास करेगी।  मैरी कॉम यहां लवलीना बोरगोहेन और सिमरनजीत कौर के साथ अभ्यास करेगी। इन दोनों ने भी ओलंपिक क्वालीफाई किया है। यह तीनों ही पृथकवास पूरा करने के बाद यहां अभ्यास शुरू करेंगी। इसके लिए मुक्केबाजों को तीन अलग-अलग समूहों में रखा जाएगा, जिनमें से प्रत्येक के साथ दो-दो भागीदारों (स्पैरिंग पार्टनर) को रखा जाएगा जिससे संक्रमण का जोखिम कम किया जा सके। इसके अलावा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी एक अन्य मुक्केबाज पूजा रानी बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण लेना जारी रखेंगी।

मैरी कॉम को हालांकि उनके कोच और पूर्व मुक्केबाज छोटे लाल यादव की सेवाऐं नहीं मिलेंगी। वह पिछले महीने इस वायरस से संक्रमित होने के बाद से पृथकवास में है। अगले कुछ दिनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके शिविर में शामिल होने की उम्मीद है। मैरी कॉम ने कहा, ‘मैं आज जा रही हूं। अभ्यास शिविर का इंतजार कर रही हूं। कुछ समय में छोटे ठीक हो जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वहां अभ्यास के दौरान मेरा टीकाकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली शिविर के निलंबन के बाद अभ्यास करना मुश्किल हो गया था, लेकिन उम्मीद है कि अब यह वापस पटरी पर आ जाएगा। मैं एएसआई में मौजूद पुरुष मुक्केबाजों के साथ भी प्रशिक्षण ले सकती हूं, मैं नियमित रूप से इस तरह का अभ्यास करती हूं ताकि लय में रहूं।’ मुक्केबाजों के लिए अगला बड़ा टूर्नामेंट एशियाई चैम्पियनशिप है। इसका आयोजन पहले दिल्ली में होना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे दुबई में 21 मई से कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here