नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने कहा है कि जून में इंग्लैंड में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए अंतिम ग्यारह का चयन आसान नहीं रहेगा। आईसीसी के ट्विटर अकाउंट पर इस कीवी ऑलराउंडर ने लिखा कि जितने खिलाड़ी भारत के पास है, वो सभी विभागों को अच्छे हैं। इसलिए मेरा मानना है कि उनके लिए लिए सबसे कठिन अंतिम ग्यारह का चयन रहेगा। गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। इसमें 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पहले ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना था पर कोविड 19 के खतरे को देखते हुए अब इसे साउथेम्प्टन में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम ने आईपीएल से ठीक पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया था। आईपीएल में इस समय न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि ये साथ ही इंग्लैंड के टूर पर जाएंगे। कीवी ऑलराउंडर कॉलिन अभी फिट नहीं होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।