मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकार्ड 920 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में मरने वालों की यह किसी भी राज्य की सर्वाधिक संख्या है। यह आंकड़ा इसलिए भी डराने वाला है क्योंकि महाराष्ट्र दुनिया का दूसरा ऐसा स्थान बन गया है, जहां एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र से ज्यादा 2345 मौतें ब्राजील में हुई हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना के 5760 नए मामले सामने आए और 29 ज्यादा मरीजों ने जान गंवाई। मंगलवार को कोरोना वायरस के 51,880 नए मामले सामने आए थे और 891 मरीजों की जान चली गई थी। अब तक 41 लाख 64 हजार 098 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल 6 लाख 41 हजार 569 एक्टिव पेशेंट हैं। राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 85.32 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।