Home देश जालोर में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम

जालोर में 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम

85
0

सांचौर । जालोर जिले के सांचौर उपखंड के लाछड़ी गांव में गुरुवार को नए खोदे गए एक बोरवेल में 4 वर्ष का एक बालक गिर गया। 90 फीट की गहराई तक खोदे गए बोरवेल के ऊपर से लोहे की तगारी से ढका हुआ था। बच्चा खेल-खेल में इसे हटाकर अंदर देख रहा था। इस दौरान पांव फिसलने से वह अंदर जा गिरा। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हंै। जिसके बाद राहत कार्य शुरू करवाया गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बच्चा ऊपर से नजर आ रहा है। जो कुछ बोल भी रहा है। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। रस्सी से पानी की बोतल पहुंचाई, जिसके बाद बच्चे ने पानी पिया है। घटना लाछड़ी गांव में नगाराम देवासी के खेत की है। जहां नया बोरवेल खुदवाया गया था। कच्चे बोरवेल को ऊपर से ढंका हुआ था। आज सुबह करीब सवा दस बजे नगाराम के चार वर्ष का बेटा अनिल खेलते हुए बोरवेल को अंदर से देखने का प्रयास करने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह अंदर जा गिरा। निकट ही खड़ा एक परिजन उसे अंदर गिरते देख जोर से चिल्लाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here