नई दिल्ली। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। बुधवार तड़के हुए इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हमलों का मुख्य निशाना बहावलपुर रहा, जिसे जैश का गढ़ माना जाता है।
भारतीय सेना ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी छूट दी थी कि वह समय, स्थान और तरीके का चुनाव खुद करे।
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई बेहद सटीक, संयमित और गैर-उत्तेजक ढंग से की गई है। बयान में कहा गया, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ढांचों को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ हमले की साजिशें रची जा रही थीं।”
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना, नागरिक या आर्थिक ढांचों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया, केवल ज्ञात आतंकी शिविरों पर ही निशाना साधा गया।
भारतीय सेना ने कहा – न्याय हुआ
‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा – “भारत माता की जय।” वहीं सेना ने पोस्ट कर कहा – “न्याय हुआ।” इस पूरे अभियान की निगरानी भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों द्वारा की गई।
S-400 मिसाइल सिस्टम सक्रिय
हमले के बाद भारत ने अपनी S-400 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली को भी सक्रिय कर दिया है, जो हवा से होने वाले किसी भी संभावित हमले को रोकने में सक्षम है। यह तकनीक भारत को रूस से 2018 में प्राप्त हुई थी और इसकी रेंज 40 से 400 किलोमीटर तक है। इसे खासतौर पर चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए तैनात किया गया है।
अमेरिका को भी दी गई जानकारी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत के कदम सटीक और जिम्मेदार थे और इसका उद्देश्य तनाव बढ़ाना नहीं था