Home छत्तीसगढ़ विष्णु सरकार की सुशासन तिहार में एक बर्खास्त डॉक्टर ने मांगा इच्छा...

विष्णु सरकार की सुशासन तिहार में एक बर्खास्त डॉक्टर ने मांगा इच्छा मृत्यु… नौकरी दे नहीं तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दे सरकार: डॉक्टर खुर्शीद खान

1471
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

सुशासन तिहार में एक डॉक्टर ने नौकरी में बहाली करने और अगर नौकरी बहाली नहीं की जाती है तो इच्छा मृत्यु की अनुमति देने का आवेदन दिया है। हम आपको बता दे कि 11 अप्रैल 2025 को हमेशा विवादों में रहने वाला धरमजयगढ़ का नौकरी से बर्खास्त डॉक्टर खुर्शीद ने सुशासन तिहार में आवेदन देकर मांग किया है। संविदा डॉक्टर खुर्शीद खान पीएससी बायसी में पदस्थ थे इनको शासन द्वारा काम में लाफरवाही बरतने के कारण इनकी सेवा वृद्धि नहीं किया था, और नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी के लिए संविदा डॉ. खुर्शीद खान पून: नौकरी पाने के लिए कलेक्टर से लेकर हाई कोर्ट तक का चक्कर लगा चूका है कहीं से विवादित डॉक्टर को लाभ नहीं मिला।

Oplus_16908288

नौकरी था तब, कदर किया नहीं, अब नौकरी के लिए दर-दर पर भटक रहे?

जब हाथ में नौकरी था तब नौकरी का कोई कदर किया नहीं, डॉक्टर का लाभ ग्रामीणों को मिला नहीं, सिविल अस्पातल में बैठकर नेतागिरी करते रहे, ग्रामीणों की शिकायत पर जांच होने पर हाथ से नौकरी चले गये। नौकरी भी तब गये जब संविदा डॉक्टर खुर्शीद खान पर एक युवती ने बालात्कार का आरोप लगाया और धरमजयगढ़ पुलिस युवती की रिपोर्ट पर डॉक्टर खुर्शीद खान को बालात्कार के आरोप में जेल भेजा था।

जिला आयुष आयुष अधिकारी ने पुलिस को दिया सूचना

जिला आयुष अधिकारी ने सुशासन तिहार में मिले आवेदन में कार्यवाही करते हुए आयुक्त आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी इन्द्रावती भवन, ब्लाक-1, तृतीय तल, नवा रायपुर को पत्र लिखकर जानकारी दिया है कि सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन क्रमांक 2554344510007 दिनांक 11.04.2025 के संबंध में उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन क्रमांक 2554344610007 दिनांक 11.04.2025 के द्वारा डॉ. खुर्शीद खान वार्ड क्रमांक 4 तुर्रापारा जिला-रायगढ़ ने संविदा पुननिर्युक्ति / सेवा वृद्धि (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बायसी) तहसील-धरमजयगढ़ कर न्याय देने अथवा इच्छा मृत्यु की अनुमति हेतु की मांग की है, जो मांग शासन स्तर की है। अत: ऑनलाईन आवेदन की प्रति आपकी ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित है। जिला आयुष अधिकारी द्वारा इसकी सूचना आयुक्त आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी रायपुर, कलेक्टर रायगढ़, पुलिस अधीक्षक रायगढ़, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़, सीईओ जनपद पंचायत धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी चक्रधर नगर रायगढ़ को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here