Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में डॉक्टर सोते रहे और मरीज होते रहे...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में डॉक्टर सोते रहे और मरीज होते रहे परेशान

305
0

जोहार छत्तीसगढ़ – रतनपुर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइट ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, ऑन ड्यूटी सोते रहे और मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे इन दिनों रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की ड्यूटी में लापरवाही का मामला देखने को मिल रहा है जहां डॉक्टर सोने में मस्त है रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के आसपास सैकड़ो गांव से मरीज यहां इलाज कराने के लिए आते हैं जिसे बेहतर इलाज मिल सके लिए शासन भी स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं को लेकर व्यवस्थाएं करते रहती है लेकिन यहां ड्यूटी करने वाले डॉक्टर अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं मरीज को इलाज करने के बजाय स्टॉप रूम में जाकर सो जाते हैं रात्रि कालीन आने वाले मरीजों को बिना इलाज अस्पताल से वापस जाना पड़ रहा है।

वहीं उच्च अधिकारियों से डॉक्टरों की ड्यूटी को लेकर सवाल किए जाने पर कहा गया कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले डॉक्टर के ऊपर जांच कर कार्यवाही करेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में, नाइट में डॉक्टर, नर्स और स्टाफ की कमी होने की वजह से बहुत मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जो डॉक्टर ड्यूटी में है वे सभी अपना खानापूर्ति करने में लगे हुए है मरीजों को ना इलाज मिल रहा है ना दवाईया, उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद, अब देखना होगा कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सभी आने वाले मरीज का समुचित इलाज हो पाएगा या यूं ही राम भरोसे चलता रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here