शेफील्ड । मार्क सेल्बी ने चौथी बार विश्व स्नूकर खिताब जीता है। सेल्बी ने दर्शकों से भरे क्रूसिबल थियेटर में हुए फाइनल में शॉन मर्फी को 18-15 से हराकर यह विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम की है। सेल्बी से पहले केवल स्टीफन हेंड्री (सात), रोनी ओ सुलिवान, रे रीयर्डन और स्टीव डेविस (छह) ने उनसे अधिक खिताब जीते हैं। सेल्बी इससे पहले 2014, 2016 और 2017 में भी विश्व चैंपियन बने थे। सेल्बी को पिछले साल सेमीफाइनल में ओ सुलिवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस 27 दिन के विश्व कप टूर्नामेंट से इंग्लैंड में इंडोर मुकाबले में एक बार फिर बड़ी संख्या में दर्शकों की वापसी हुई है। कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल से दर्शक स्टेडियम में नहीं आ रहे थे पर अब पाबंदियां घटने के कारण उन्हें स्टेडियम आने की अनुमति मिल गयी है।