नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा है कि आईपीएल मुकाबलों को रोक दिया जाना चाहिये। आजाद के अनुसार जिस प्रकार बायो बबल (जैव सुरक्षा घेरे) में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। उससे साफ है कि खेलों का आयोजन अब सुरक्षित नहीं रहा है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ी संक्रमित पाये गये थे जिस कारण सोमवार को उसका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया था। इसी के बाद आईपीएल मुकाबलों को रोके जाने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी थी। आजाद ने कहा, मुझे लगा था कि सभी क्रिकेटर्स बायो बबल में है और हर तरह से सुरक्षित हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं पर यह बहुत निराशाजनक है कि बायो बबल में रहकर भी खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सुरक्षा में कहीं न कहीं कोई कमी रह गई है। अगर इस तरह के मामले सामने आए हैं तो आईपीएल को यहीं रोक देना चाहिए।
इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, छह दिन कोरोना संक्रमण का पता नहीं चलता, 7वें दिन आपको इसके बारे में पता चलता है तो जो भी केकेआर के खिलाड़ियों और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टाफ के साथ हुआ है, यह दिखाता है कि सुरक्षा में कहीं कमी रही है।