नई दिल्ली । जिस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोरोना के चलते पाकिस्तान सुपर लीग रद्द करनी पड़ी, ऐसा ही फैसला बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी लेना पड़ सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी पॉजिटिव आने के बाद मैच टालना पड़ा है। इसी साल फरवरी में पाकिस्तान में भी पीएसएल शुरू हुई थी, लेकिन 6 प्लेयर्स समेत 8 लोग संक्रमित हो गए। 14 मैचों के बाद मार्च में इसे रद्द कर दिया गया। अब ये लीग जून में पूरी करवाने की कोशिश की जा रही है। इसी तरह आईपीएल में अब तक 7 खिलाड़ी पॉजिटिव हुए हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, चेन्नई के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी समेत दो स्टाफर भी पॉजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के भी एक खिलाड़ी के पॉजिटिव होने की खबर है। जिस तरह आईपीएल में अभी मैच टालना पड़ा है, उसी तरह पीएसएल में भी शुरुआत में एक मैच को ही स्थगित कर संक्रमण रोकने की कोशिश की गई। इसका कोई फायदा नहीं हुआ और आखिरकार पूरी लीग स्थगित करनी पड़ी। केकेआर के दो खिलाडिय़ों के संक्रमित होने के बाद अन्य टीमों के खिलाड़ी केकेआर के साथ खेलने में डर रहे हैं।