Home खेल एबी डिविलियर्स की शानदार पारी, बैंगलोर ने बनाए 171 रन

एबी डिविलियर्स की शानदार पारी, बैंगलोर ने बनाए 171 रन

24
0

अहमदाबाद । हरफनमौला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के 42 गेंदों में 75 रन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने आईपीएल 20 – 20 टूर्नामेंट के एक मैच में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर  को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। बैंगलोर  की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में अंतिम गेंद पर विराट कोहली को आवेश खान ने बोल्ड कर दिया। विराट ने 11 गेंदों में दो चौके की सहायता से 12 रन बनाए। देवदत्त पाडिक्कल भी जल्दी आउट हो गए, उन्हें ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया। पाडिक्कल ने 14 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 17 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल आज ज्यादा नहीं चले 20 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की सहायता से 25 रन बनाने के बाद अमित मिश्रा की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। राजेश पाटीदार ने 22 गेंदों में 31 रन की पारी खेली, उन्होंने 2 छक्के लगाए। पाटीदार अक्षर पटेल की एक गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में स्टीव स्मिथ द्वारा कैच कर लिए गये। दूसरे छोर से ए बी डिविलियर्स का करिश्मा जारी था उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ पारी तेज करने की कोशिश की लेकिन सुंदर 9 गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर बहुत धीमा खेले, रबाडा ने अपनी ही गेंद पर उन्हें कैच कर लिया। ए बी डिविलियर्स ने 42 गेंदों में तीन चौके और 5 छक्के की सहायता से 75 रन बनाकर बैंगलोर  का स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here