लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बचाव और रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अमला लगातार अपनी बेहतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही जनप्रतिनिधि भी कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में कोविड मरीजों के उपचार हेतु किसी न किसी माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार लगातार अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के संपर्क में लगातार बने हुये है, कोविड मरीजों के उपचार के लिए विधायक लगातार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से संपर्क बनाकर मरीजों के सहयोग का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार को हुए वर्चुअल मीटिंग के जरिए विधायक चक्रधर सिंह ने कोरोना महामारी के दौर में विधानसभा क्षेत्र के हालातों के संबंध में जानकारी दिया एवं आगामी 1 मई से 18 वर्ष से लोगों को लगने वाली मुफ्त टीकाकरण के संबंध में मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए विस्तृत चर्चा की। जानकारी हो कि संक्रमण के बीच जहां लोग एक दूसरे से मिलने से परहेज कर रहे हैं आए दिन विधायक के पास मदद के लिए लोग गुहार कर रहे हैं जहां विधायक सिदार क्षेत्रवासियों का अपने स्तर में होने वाली समुचित सुविधाएं एवं सहायता हेतु भरसक प्रयास कर रहे हैं।