Home खेल सिंगापुर और थाईलैंड में होंगे महिला विश्व कप गोल्फ मुकाबले

सिंगापुर और थाईलैंड में होंगे महिला विश्व कप गोल्फ मुकाबले

14
0

सिंगापुर । कोरोना महामारी के कारण एशिया में पिछले डेढ़ साल से नहीं हो पाये महिला गोल्फ (एलपीजीए) टूर के टूर्नामेंट अब सिंगापुर और थाईलैंड में होंगे। कोविड-19 संक्रमण के डर से हालांकि कुछ प्रतियोगिताएं रद्द भी की गयी हैं। एचएसबीसी महिला विश्व गोल्फ चैंपियनशिप मई के पहले सप्ताह में सिंगापुर के सेंटोसा गोल्फ क्लब में शुरू होगी जबकि इसके बाद बैंकाक के करीब चोनबरी में छह से नौ मई के बीच होंडा एलपीजीए थाईलैंड ओपन का आयोजन होगा।

वहीं तीसरा टूर्नामेंट चीन के हैनान आइलैंड में आयोजित किया जाना था पर  एलपीजीए ने महामारी से जुड़ी यात्रा पाबंदियों को देखते हुए इसे तीन सप्ताह पहले ही इसे स्थगित कर दिया था। सिंगापुर ओपन में 69 खिलाड़ी भाग लेंगे और इसमें कट नहीं होगा। वहीं इस दौरान दर्शकों को सीमित संख्या में गोल्फ कोर्स पर आने की अनुमति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here