Home खेल चहल ने राहुल-गेल को किया ट्रोल

चहल ने राहुल-गेल को किया ट्रोल

25
0

मुंबई  । राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2021 का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच पंजाब की टीम नई जर्सी में मैदान पर उतरी। उसके बाद से ही टीम की नई जर्सी चर्चा में बनी हुई है। इस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जाब के कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु में आपका स्वागत है। दरअसल, पंजाब की नई जर्सी बेंगलुरु की पुरानी जर्सी से काफी मिलती-जुलती है। इस वजह से चहल ने राहुल और गेल का वीडियो शेयर करते हुए यह बात कही। राहुल और गेल दोनों ही पहले बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं।

पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से हराया

इससे पहले पंजाब ने सीजन के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। कप्तान लोकेश राहुल ने अपनी 22वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 50 बॉल पर 91 रन की पारी खेली। राहुल ने सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा वॉटसन ने 145 मैच में 21 फिफ्टी के साथ 3874 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन के बाद ही IPL से संन्यास ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here