चेन्नई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पांचवें मैच में मंगलवार को 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है। मुंबई से कोलकाता को 153 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम 142 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई। केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी अर्द्वशतक बनाया। इसके बाद शुभमन गिल ने 33 रन की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। मुंबई की तरफ से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 10 रन ही जोड़े थे कि डिकॉक को 2 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव शाकिब अल हसन की गेंद पर शुभमन गिल द्वारा कैच कर लिए गये। उन्होंने 36 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की सहायता से 56 रन बनाए। ईशान किशन को 1 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करा दिया। कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 43 रन बनाकर पैट कमिंस द्वारा बोल्ड कर दिए गए। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने 15 – 15 रन का योगदान दिया लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई विशेष पारी नहीं खेल पाए। 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मुंबई 152 रन ही बना सका। मुंबई के लिए आंद्रे रसेल ने 5, पैट कमिंस ने दो, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और शाकिब अल हसन ने 1 – 1 विकेट लिए।