भरत साहू, जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़। कोरोना ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है। जो संक्रमित हैं वह तो परेशान हैं ही साथ में पूरे लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।क्योंकि इस दानव रूपी कोरोना से घर में रहकर ही लड़ा जा सकता है। इस लड़ाई को जारी रखने दूसरे चरण का लॉक डाउन घोषित किया गया है। गरीब वर्ग के लोंगों को परेशानी न हो शासन अनेक पहल कर रही है। वहीं सामाजिक संगठन एवँ दानदाता भी सहयोग कर रहे हैं। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने भी आज जरूरतमन्दों को सामग्री बांटी। नवपदस्थ थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे ने नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में पहुँचकर जरूरतमन्दों को राशन सामग्री एवँ मास्क देकर लॉक डाउन का पालनकर सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा। थाना प्रभारी के नेतृत्व में बांटे गए सामग्री में नगर पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष तरुण श्याम साहू एवँ उपाध्यक्ष टार्जन भारती का सहयोग रहा एवँ वितरण में उपस्थित रहे।