लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील करने की जा रही है साथ ही आम नागरिकों कि दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शासन द्वारा सुबह 5 बजे से 9 बजे तक अति आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई है जिसको देखते हुए लैलूंगा के बुधवारी सब्जी मार्केट में रोजाना सब्जी व्यवसायियों द्वारा सब्जी विक्रय किया जाता है परंतु रोजाना लगने वाले मार्केट में सुबह से ही भीड़ भाड़ लगे रहती है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है वही सब्जी व्यवसायियों द्वारा बेतरतीब सभी दुकानें लगाई जाती हैं जिसके कारण भीड़-भाड़ होना लाजमी है हालांकि प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधारने उन पर लगातार हिदायत देने के साथ-साथ कार्यवाही भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किया जा रहा है और भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती है। भीड़-भाड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है, जानकारी हो कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार पर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन हेतु प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं परंतु लॉक डाउन की आड़ में सब्जी तथा फलों को बेच कर मुनाफा कमाने के चक्कर में अन्य विकासखंड से दुकानदार आते है और चले जाते है इसके बाद भी प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।