कोरबा। कोविड 19 कोरोना वायरस के रोकथाम और धारा 144, लाकडाउन और कोरोना प्रोटोकॉल हेतु शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना सर के निर्देशन, मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में सघन फ्लैग मार्च किया गया।
इसमे 150 से अधिक अधिकारी व जवानों ने पैदल, बाइक, फोर व्हीलर वाहन के साथ पूरे शहर के प्रत्येक चौक चौराहे और मुख्य मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च किया , साथ ही शहर के सकरी गली मोहल्ले में पैदल और सायरन बाइक के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
विदित हो कि प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 और लाकडाउन लागू किया गया है जिसका पालन हेतु आम जनता से लगातार जिला पुलिस कोरबा द्वारा अपील किया जा रहा है साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही जिला पुलिस कोरबा द्वारा लगातार जारी है और शोशल मीडिया, फेस बुक, व्हाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर फेंक न्यूज प्रसारित करने वालों पर भी कार्यवाही किया जा रहा है।
उक्त लाकडाउन को सख्त और प्रभावी रूप से पालन कराने हेतु कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट क्षेत्र में 40 से अधिक सी सी टी वी कैमरा और 07 ड्रोन कैमरा से लगातार चप्पे चप्पे का निगरानी हो रही है साथ ही शहर की ओर प्रवेश करने सभी मार्गों पर मजबूत बेरिकेटिंग कर पुलिस बल तैनात किया गया है।
आज की इस फ्लैग मार्च में शामिल और पूर्व से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और जवानो को मिलाकर 350 से अधिक अधिकारी जवानों की उपस्थिति कटघोरा शहर में रही।