लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। इन दिनों हेरा – फेरी करने वाले लोग जरा सी भी नहीं हिचक रहे हैं। जहाँ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन टू का घोषणा के बावजूद लाखों रूपये कि हेरा फेरी का मामला सामने आया है। जिसे सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। दरअसल सह मामला सहकारी समिति लैलूंगा के धान खरीदी केन्द्र का है। जहां एक ट्रक क्रमांक CG 14 D 0631 ने धान के उठाव के लिए पत्थलगांव/ सीतापुर से लैलूंगा मण्डी पहुंचा था। पर लैलूंगा मण्डी में धान समाप्त हो चुका था। तो कुंजारा से किसी के घर से उपरोक्त ट्रक में धान लोड़कर चोरी छिपे पार किया जा रहा था। जिसे लैलूंगा के स्थानीय प्रशासन के कान में अवाज आने पर ट्रक को धर दबोचा गया है। किन्तु सांठ – गांठ कर ट्रक को छोड़ने की फिराक में है? अब यह देखना होगा कि भूपेश बघेल सरकार के अधिकारी उपरोक्त भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करती है?