Home समाचार एसडीएम के आदेश पर सोनहत की एक किराना दुकान हुई सील…

एसडीएम के आदेश पर सोनहत की एक किराना दुकान हुई सील…

76
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। सोनहत के तेजतर्रार और दबंग एसडीएम कौशल तेंदुलकर के आदेश पर आज सोनहत की एक किराना दुकान शमा जनरल स्टोर को सील कर दिया गया, जानकारी के अनुसार सामा जनरल स्टोर के संचालक और उनके घर के 2 सदस्य विदेश यात्रा पर गए थे। और प्रशासन ने इन्हें होम कोरेनटाइन किया हुआ था लेकिन यह तीनों व्यक्ति और इनके परिवार के सदस्य बार-बार शासन द्वारा बनाए गए नियमों की अवहेलना करते हुए बाहर घूम रहे थे। और एक बार तो इन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए नोटिस को भी उखाड़ कर फेंक दिया था बाद में पुनः स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इनके घर पर नोटिस चिपका कर इन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि आप अपने घरों से बाहर ना निकले लेकिन यह नहीं माने और बार-बार अपनी दुकान में आना जाना चालू रखे थे। और अज्ञात सूत्रों से पता चला है की इनके द्वारा अधिकारियों को अपनी राजनीतिक धौंस दिखाई जा रही थी जिसके कारण आज सोनहत के तेजतर्रार और दबंग एसडीएम तथा उनकी टीम जनपद सीईओ सेंगर थाना प्रभारी के एस पैकरा तथा उनकी टीम ने उक्त किराना दुकान संचालक की दुकान को आगामी आदेश तक सील कर दिया तथा परिवार के सभी सदस्यों को सख्त हिदायत दी गई है की वह अपने घरों से बाहर ना निकले अन्यथा प्रशासन और कड़ी कार्रवाई को मजबूर होगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे यहां यह बताना जरूरी है की प्रशासन के साथ सोनहत के सरपंच पवनसाए पंडो उपसरपंच राजेंद्र साहू दिन-रात इस महामारी से लड़ने में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा आगे रहने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here