जोहार छत्तीसगढ़–सवांददाता संजय सारथी. बाकारूमा। जिले के धरमजयगढ़ विकाशखण्ड के बाकारूमा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को कोरोनावायरस के चलते उनके घरों में पहुंचा कर सुखा राशन सामग्री का वितरण स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टापो के द्वारा किया गया ,शुक्रवार,शनिवार, को जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को राशन सामग्री का वितरण किया जाना था । इसी कड़ी में रायगढ़ जिला मुख्यालय के अंतिम छोर में स्थित शासकीय स्कूल बाकारूमा चरखापारा में स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं सहित अन्य गांव एवं नगरीय निकायों में स्थित शालाओं में शिक्षक शिक्षकों के द्वारा राशन सामग्री वितरण किया गया है। वहां के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया है इस संबंध में जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के आदेशानुसार 3और 4अप्रैल तक बच्चों का राशन वितरण करना था ।इस के बारे में शासकीय स्कूल बाकारूमा में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल प्रधान पाठक विनोद कुमार धुर्वे ने बताया कि उनके शाला विधार्थियों को सूखा राशन सामग्री वितरण किया गया।, माध्यमिक शाला में टोटल विद्यार्थी 112 बताया गया ,सुबह से पहली से आठवी तक के बच्चों को सुखा राशन में.चांवल, दाल.वितरण किया गया। जहा प्राथमिक शाला में टोटल विद्यार्थी-139बच्चे दर्ज है। इस हिसाब से चांवल 4 किलोग्राम, दाल 800 ग्राम प्रति बच्चे की दिया गया है। वही मिडिल स्कूल के बच्चो को 6 किलो चांवल व 1 किलो 200 ग्राम दाल का बच्चो के घर में जाकर वितरण किया गया हैं और पुरा. सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया,।और करने को कंहा गया
ज्ञात हो कि कार्यक्रम के सफल संचालन में संकुल के सभी शिक्षक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा जिसमे शिक्षको द्वारा पालको को बीमारी के संक्रमण एवम् सेनेटाइज़ के तरीकों पर चर्चा करते हुए सामग्री का वितरण किया गया। इस संकुल स्तरीय राशन वितरण को सफल बनाने में संकुल समंवयक एवम् संकुल के समस्त शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।