जोहार छत्तीसगढ़ – पुसौर।
रायगढ़ जिले के पुसौर से इस वक्त दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बीती रात डबल मर्डर हुई है।
मां और बेटी का मर्डर कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश में लाश को वही गाड़ दिया गया। गायत्री मंदिर के पीछे मुहल्ले की घटना।i
घटनास्थल पर भारी भीड़, पुलिस ने घटनास्थल का कर रखा है घेराबंदी।
डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची कर रही है खोजबीन आरोपी फरार।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।