रायपुर-जोहर छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है,
वहीं श्री बघेल ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा है, कि देश में नवरात्रि में नौ दिनों तक भक्तिभाव से देवी के नौ रूपों की पूजा, अर्चना की जाती है। और घरों, मंदिरों में कन्या भोज कराया जाता है। बघेल ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वीयरस रूपी महामारी की आपदा से पीड़ित है। इस आपदा से बचाव के लिए जरूरी है, कि सभी लोग अपने – अपने घरों में रहें। प्रदेश की जनता का लॉक डाउन में अभूतपूर्व सहयोग रहा है। सभी आग्रह है, कि आगे भी बंद के नियमों का पालन करते हुए घर पर ही मां दुर्गा से सबके आरोग्य के लिए प्रार्थना करें।