Home समाचार लॉकडाउन के बीच माता देवसर की निशान यात्रा संपन्न समाचार लॉकडाउन के बीच माता देवसर की निशान यात्रा संपन्न By narayan bain - April 1, 2020 83 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चैत नवरात्र सप्तमी के शुभ अवसर पर प्रतापगढ़(राधापुर) स्थित माता देवसर की निशान यात्रा नियंत्रित तरीक़े से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बंसल परिवार के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से इस यात्रा को सम्पन किया।