Home समाचार विधायक लालजीत के जन्म दिन पर कांग्रेसियों ने बांटे सिविल अस्पातल में...

विधायक लालजीत के जन्म दिन पर कांग्रेसियों ने बांटे सिविल अस्पातल में फल … डॉक्टर एसएस भगत ने फल बांटने वाले कांग्रेसियों से पूछा कोरोना लेकर आये हो क्या?

67
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ । धरमजयगढ़ कांग्रेसियों द्वारा स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल में भर्ती मरिजों को 19 मार्च शाम को फल वितरण किया गया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल में मरीजों को केला, सेव वितरण किया, फल वितरण करते समय ब्लॉक अध्यक्ष मंदीप सिंह कोमल, दारा खान, श्याम साहू, हेमंत साव, दयानिधि यादव, मुन्ना माली, सुरेश किस्पोट्टा पार्षद वार्ड क्रमांक 9, पवन अग्रवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 12, बीएमओ डॉ. बीएल भगत, सूरज पटेल बीपीएम, डॉ. खुर्शीद खान, डॉ. एसएस भगत सहित नर्स भी मौजूद रहे। मरिजों को फल वितरण करते समय डॉ. एसएस भगत ने कांग्रेसियों से पूछा कि कोरोना तो लेकर अस्पातल नहीं आ गये। जिस वक्त डॉ. एसएस भगत द्वारा कोरोना लाय हो क्या पूछा गया उस समय नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्याम साहू भी वहीं मौजूद रहे लेकिन किसी भी कांग्रेसियों ने डॉक्टर एसएस भगत से नहीं पूछा कि क्यों ऐसा सवाल कर रहे हैं? उल्टा कांग्रेसी कार्यकर्ता पर डॉक्टर भगत द्वारा लगाये गये इतने खतरनाक आरोप को सूनकर चूप रहना समझ से परे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here