Home समाचार सिर्फ बस स्टैण्ड के अस्थाई दुकानों को बंद करवाया स्थानीय प्रशासन...

सिर्फ बस स्टैण्ड के अस्थाई दुकानों को बंद करवाया स्थानीय प्रशासन ने … चौक चौराहो के ठेला गुमटी को बंद नहीं करवाया नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी … कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा धरमजयगढ़ में पालन

65
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई प्रकार के स्थाई एवं अस्थाई दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के आदेश के परिपालन में रायगढ़ कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लगाते हुए सर्वजनिक जगह में भीड़ भाड़ ने इसके लिए नियम भी बनाये हैं। साथ ही नगरीय क्षेत्र में अस्थाई एवं स्थाई दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। धरमजयगढ़ में इसका असर सुबह तो नहीं दिखा लेकिन जैसे जोहार छत्तीसगढ़ ने समाचार सोशल मीडिया में प्रसार किया तब जाकर स्थानीय प्रशासन जागी और आनन फानन में बस स्टैण्ड के ही आधा अधूरा दुकान को बंद करवा कर अपना इतिश्री कर लिया है। जबकि स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि कलेक्टर के आदेशानुसार नगरीय क्षेत्र के पूरे दुकान को बंद करवाये लेकिन नगर पंचायत द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर सिर्फ कुछ लोगों का ही दुकान को बंद करवाया है। नगरीय क्षेत्र के रायगढ़ रोड़, राजमहल रोड, सब्जी दुकान को नगर पंचायत द्वारा बंद नहीं करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here