Home समाचार काम करवाकर मजदूरी देना भुल गए पाकरगांव सरपंच-सचिव … पाकरगांव पंचायत के...

काम करवाकर मजदूरी देना भुल गए पाकरगांव सरपंच-सचिव … पाकरगांव पंचायत के लोगों को नहीं मिल रहा पीने के लिए शुद्ध पानी

160
0

अशोक भगत, जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।

आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत पाकरगांव के लोगों को मुलभुत सुविधा उपलब्ध करवाने में असफल रहे ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव, ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाये हैं कि ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा से वंचित रखा जाता है यहा कि इस पंचायत में कई मुहल्ले जुड़े हुए हैं लेकिन लगभग सभी मुहल्ले में पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सरपंच ने उपलब्ध नहीं करायें हैं। कई साल पहले सरपंच ने एक पानी टंकी तो बनवाया लेकिन उसमें पानी भरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया जिसके कारण लाखों रूपये से बना पानी टंकी ऐसे ही पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने बातये कि सरपंच सचिव द्वारा नाली निर्माण करवाया गया है जिसमें पंचायत के बहुत सारे लोगों ने मजदूरी किये हैं लेकिन सरपंच-सचिव मजदूरों को आज तक मजदूरी नहीं दिए हैं। वहीं हम अगर बात करें इस पंचायत में स्वच्छता कि तो यहां भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना सिर्फ कागजों में ही नजर आते हैं क्योंकि सरपंच-सचिव द्वारा इस योजना का सिर्फ फायदा ही उठाया किसी को फायदा नहीं दिलाया है जिसका नतीजा है कि पूरे के पूरे ग्राम पंचायत के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं।
आखिर अधिकारी क्यों नहीं करते पंचायत के निर्माण कार्य की जांच?
ग्राम पंचायत द्वारा इतना अधिक भ्रष्टाचार कर रखे हैं कि अगर इनके निर्माण कार्य की सही तरीके से जांच की जाये तो सरपंच-सचिव पर कई लाख रूपये की रिकवरी वासूली के लिए निकलेंगे या फिर इनको जेल की हवा तक खाना पड़ सकता है? लेकिन इनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की सही समय में जांच नहीं होने के कारण आज ये लोग खुले में मजे के साथ घूम रहे हैं। उच्च अधिकारियों को चाहिए की ऐसे निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें।
शौचालय नहीं बनने से महिलाओं को हो रही शौच के लिए भारी परेशानी
महिलाओं ने हमारे टीम को बताये कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सरपंच-सचिव द्वारा शौचालय निर्माण नहीं किया गया है और जिनके यहां करवाय गया है वह शौचालय भी शौच करने योग्य नहीं है। सरपंच-सचिव द्वारा इतना घटिया निर्माण करवाया गया है कि इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं शौचालय निर्माण में सिर्फ सरपंच-सचिव मालामाल हुए है। सभी तरफ फसल होने के कारण आज महिलाओं को खुले में शौच करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण महिलाओं ने मांग की है कि सरकार इनको जल्द ही शौचालय निर्माण करवा कर दे ताकि महिलाओं को हो रही परेशानी दूर हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here