जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ ।
आये दिन यह सूनने को मिलता है कि लोग आन लाईन ठगी का शिकर हो रहे है। ठगी होने के बाद ठगी का शिकार हुए पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हैं कि मेरे एटीएम कार्ड से इतना रूपये का ठगी हो गया है ठगी होने के बाद रूपये वापस आना नामुकीन हो जाता है पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज तो करते हैं लेकिन आरोपी बहुत ही कम पकड़ में आते हैं। ऐसे ठग बाजों से सावधान रहने के लिए धरमजयगढ़ पुलिस जाकरूकता अभियान चला रहे हैं धरमजयगढ़ पुलिस ने बाकायदा पोस्टर छापकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों को एटीएम कैसे उपयोग करें व एटीएम पीन व सीवीसी नंबर किसी को न बताने की सहल दे रहे हैं। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सभी एटीएम में पोस्टर चस्पा किया गया हैं ताकि लोग जाकरूक हो और ठगी का शिकार न हो। अगर कोई ठग ऐसा करते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दे इसके लिए पुलिस ने हेल्प लाईन नंबर भी पोस्टर में प्रकाशित किया गया है।