जितेन्द्र गुप्ता, जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव । आज सुबह कदम घाट से बीटीआई चौक तक सड़क सुधार की मांग को लेकर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा लगा कर थक चुके परेशान लोगों ने रविवार को आखिरकार सड़कों पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे यहा चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई चक्का जाम की खबर मिलते ही पत्थलगांव थाना प्रभारी केके साहू एवं तहसीलदार महेश शर्मा मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे लोगों की मांगों को लेकर एनएच अधिकारियों से बैठक करने की बात कहते हुए आक्रोशित नागरिकों का गुस्सा को शांत कराया हालांकि नागरिक एनएच प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के रवैये से खासे नाराज दिख रहे थे लोगों का कहना था कि पूरा पत्थलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की सड़क इन दिनों अत्यंत ही जर्जर हालत एवं उन सड़कों में बने बड़े-बड़े जान लेवा गड्ढों और दिन रात उड़ते धूल के गुबार से लोग पूरी तरह से परेशान हैं। विडंबना यह है कि शासन द्वारा धूल से बचने शहर की सड़कों को बनाया जा रहा है। परंतु उनके द्वारा बीटीआई चौक की पूरी तरह अनदेखी किए जाने से वे लोग काफ ी नाराज हैं। उनका कहना था कि पत्थलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में ही वार्ड क्रमांक 1 व 2 शामिल है यहां के लोग शांतिप्रिय लोग हैं। यही वजह है कि हर बार सड़क निर्माण या सड़क सुधार कार्य में इन क्षेत्रों की पूरी तरह अनदेखी की जाती रही है। जबकि इस जगह पर कई स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थाएं भी संचालित है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी क्षेत्र के सड़क सुधार के नाम पर फिर से यहां के रहवासियों को छला जा रहा है। कदम घाट से नीचे प्रकाश हाई स्कूल के पास इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है। और कई गंभीर हादसे भी हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। उसके बावजूद भी हर बार सड़क सुधार या निर्माण कार्य में अम्बिकापुर रोड बिटीआई चौक की पूरी तरह अनदेखी की जाती है। राष्ट्रीयराज मार्ग 43 के कार्यपालन अभियंता ब्रजेश कुमार पटोरिया से फ ोन पे बात करने पर उन्होंने बताया कि हम पत्थलगांव बिटीआई चौक के पास की सड़क को भी बनवाएंगे और जशपुर रोड तहसील ऑफि स तक के गड्डों को भी रिपेयरिंग करवाएंगे सबसे पहली प्राथमिकता पत्थलगांव शहर की सड़क की दुरुस्त करने का है। उसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा शहर की सड़क को बनाने में सड़कों में लोगों द्वारा छोड़े जा रहे पानी हम लोगों के सामने काफ ी दिक्कतें खड़े कर रहे हंै। सड़कों में पानी आने से सड़क निर्माण डामरीकरण अच्छे से नहीं हो पाते हैं बनाए गए सड़क पानी आने से जल्द ही उखड़ जाती है इसलिए स्थानीय प्रशासन से लोगों द्वारा छोड़े जा रहे पानी को शहर की सड़क में न छोडऩे की गुजारिश करने का पत्र दिया है। इसमें आम जन भी सहयोग करें तो हम सड़को को ज्यादा समय तक बचा सकेंगे।