जोहार छत्तीसगढ़-रतनपूर।
जल्दी शराब नहीं देने के नाम पर हुआ था विवाद, आरोपियों द्वारा शराब भटठी में घुसकर किया गया था तोडफ़ोड़। 07 मई 2025 को रात्रि लगभग 09 बजे सूचना मिला कि ग्राम लखराम शराब भटठी में कुछ लोग जल्दी शराब नही देने की बात पर शराब भटठी के अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ व शराब भटठी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। कि सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर से पुलिस टीम रवाना कर ग्राम लखराम शराब भटठी के पास से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर शराब भटठी में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों को पकड़कर थाना लाया गया। मारपीट के आहत की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर, उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी – 1.विकास चौहान पिता उदय चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी शांतिनगर बाल्को थाना बाल्को कोरबा,रोहित चौधरी पिता बारेलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी शांतिनगर बाल्को थाना बाल्को कोरबा,3.दीपक यादव पिता रामसेवक यादव उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाल्को थाना बाल्को जिला कोरबा छ.ग.। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान,सउनि पवन सिंह,प्र.आर.बलदेव सिंह,आर.संजय यादव, पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।