जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में कुल 90 छात्रा परीक्षा मे शामिल हुए थे जिसमें 62 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की,इसमें कुमारी पायल सिदार 93.33 के साथ प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान में कुमारी चंचल पैंकरा 91.61 तृतीय स्थान में कुमारी नीलम मरार 91.33 के साथ रही। द्वितीय श्रेणी में कुल 26 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया 7 तृतीय श्रेणी में कुल 01 एवं पूरक 01 छात्रा के साथ 90 में से 89 छात्राओं ने उत्तीर्ण किया है हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में कुल 135 छात्रा परीक्षा मे शामिल हुए थे जिसमें 97 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की इसमें कुमारी पल्लवी रजक 91, के साथ प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान में कुमारी दीक्षा कश्यप 85.8 तृतीय स्थान में कुमारी खुशी कश्यप 84.6 व श्रुति गोपाल 84.6, चतुर्थ स्थान गरिमा यादव 84.2, पंचम स्थान संस्कृति कश्यप 84 के साथ रही द्वितीय श्रेणी में कुल 31 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया 7 पूरक 06 एवं अनुत्तीर्ण 01 के साथ कुल 135 में से 128 छात्राओं ने उत्तीर्ण किया है संस्था के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार शास्त्री और संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया कि सभी छात्र-छात्राएं तरक्की के पथ पर सदा आगे बढ़ते रहने तथा कठिन परिश्रम करते रहने का आशीर्वाद के उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए हैं।