Home छत्तीसगढ़ धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस...

धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया संज्ञान वीडियो जारी कर मांगी माफी

285
0

जोहार छत्तीसगढ़-कुनकुरी।
कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के द्वारा, धर्म समुदाय विशेष को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल किया गया था, जिस पर सामाजिक समरसता बिगडऩे की आशंका को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में कुनकुरी पुलिस के द्वारा स्वयं संज्ञान में लिया गया, और सोशल मीडियो एकाउंट के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पतासाजी की गई, जो कि मो. शाहील खान, उम्र 27 वर्ष निवासी रेमते रोड, जामपानी का होना पाया गया,। कुनकुरी पुलिस के द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शाहील खान को हिरासत में लेकर, विधिसंगत बी एन एस एस की धारा 170/126,135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। आरोपी के द्वारा धर्म समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किया गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है, और न ही साम्प्रदायिक व जातिय सौहाद्र्र किसी को बिगाडऩे दिया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here