Home छत्तीसगढ़ कापू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की सरपंच पद पर बुरी तरह हार

कापू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की सरपंच पद पर बुरी तरह हार

599
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में कई चौकाने वाले परिणाम सामने आए हैं।इन चुनावों में कई बड़े बड़े दिग्गजों के चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आए।इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता गौरी शंकर राठिया जो लगातार दो बार जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच चुनाव में बुरी तरह हार गए।इनकी हार से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है।कांग्रेस कार्यकर्ता यह मान कर चल रहे थे कि कुछ भी हो गौरीशंकर किसी कीमत पर हार नहीं सकते हैं क्योंकि ये बहुत बड़ा तांत्रिक है।क्योंकि ऐसा मान्यता है कि ये अपने तांत्रिक विद्या से सभी विरोधियों को मात दे देते हैं।लेकिन इस बार इनकी तांत्रिक विद्या एक महिला प्रत्याशी के सामने धरी की धरी रह गई।इन्हे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से कापू ब्लाक में सर्वाधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगठन से सत्ता तक सभी पदों में आसीन रहने की लालसा ही इन्हें ले डूबी।वैसे भी पूरे देश में जिस तरह से भाजपा का कद बढ़ रहा है वैसे ही कापू क्षेत्र में भी भाजपा का कद दिनो दिन बढ़ते जा रहा है। आने वाले दिनों में कापू ब्लॉक के कई बड़े नेता या तो घर बैठेंगे या पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here