Home छत्तीसगढ़ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर थाना प्रभारी कमला पुसाम की कार्यवाही

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर थाना प्रभारी कमला पुसाम की कार्यवाही

826
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर धरमजयगढ़ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। 1 मार्च को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा एमव्ही एक्ट की कार्यवाही करते हुए 3 लोगों पर 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आपको बता दे कि नगर में ऐसे कई वाहन चालक है जो बेलगाम होकर वाहन चलाते हैं, कुछ नव युवक नगर में तेज आवाज से मोटर सायकल ऐसे चालते हैं जैसे इन्हें सरकार दुसरों के जिदंगी के साथ खिलवाड़ करने की छुट दे दिया। लेकिन थाना प्रभारी कमला पुसाम ऐसे लापरवाह मोटर सायकल चालको को चिन्हित कर लगातार कार्यवही कर रहे हैं। धरमजयगढ़ पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी आए इसके लिए एमव्ही एक्ट के तहत वाहन चालकों पर जांच कार्यवाही किया जाता है, 1 मार्च को भी थाना प्रभारी के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक गंगा राम भगत द्वारा एमव्ही एक्ट के तहत वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही थी, जांच कार्यवाही के दौरान तीन वाहन चालक शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाते पाये गये जिनके खिलाफ पुलिस धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। शराब पीकार स्कार्पियों चालने वाले बसंत बरवा पिता अथनस बरवा निवासी पतरापारा, मोटर सायकल चालक बीरसिंह राठिया पिता हीरालाल राठिया निवासी नवागांव एवं हरिशंकर राठिया पिता रामसाय राठिया निवासी आमगांव के खिलाफ शराब पीकर वाहन चालने के आरोप में कार्यवाही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here