जोहार छत्तीसगढ़ -कुनकुरी।
- जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 15 बेहराटोली में चट्टान के नीचे झाड़ियों में नवजात शिशु पड़ा हुआ मिला है, बताया जा रहा है कि नवजात शिशु लड़का है और जन्म लेते ही निर्मोही मां ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया है। झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पार्षद अमन शर्मा मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर कुनकुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच नवजात को अस्पताल भेज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।