दिल्ली के करोलबाग में देशबंधु गुप्ता रोड पर डीटीसी बस बेकाबू हो गई और उसने कई ऑटो और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो और ई-रिक्शा में सवार सात लोग घायल हो गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज किया जा रहा है. इनमें एक महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
चश्मदीदों के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ, बस खाली थी. डीटीसी की रूट नंबर 212 की क्लस्टर बस जो कि नंद नगरी से आनंद पर्वत रूट पर चलती है, बस स्टैंड पर आते ही लाइन से खड़े ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को टक्कर मारती आगे बढ़ गई. इनमें से कई ऑटो में सवारियां और ऑटो चालक बैठे थे, जो बस की चपेट में आ गए. लाेगों को रोंदती बस को देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. यही वजह थी कि बस बेकाबू हो गई और उसने कई ऑटो और ई-रिक्शा को रौंद डाला. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.