भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में अगले 4-5 दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब और हरियाणा एंड चंडीगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं अगले 3-4 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कम बारिश होने की संभावना है.
जानें कब और कहां है बारिश का अनुमान
15 जुलाई- मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर-मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने का अनुमान है.
16 जुलाई- पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. वही जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण एंड गोवा, केरल एंड माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल और कोस्टल कर्नाटक में भारी बारिश होने की